मेरठ के दसवीं पास मोहसिन मुहम्मद पर बैंक से 300 करोड़ के ठगी का आरोप है। चार साल से पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस से छिपने के लिए लगातार फोन नंबर बदलता और दूसरों के नाम पर सिम कार्ड खरीदता था। बुधवार (02 अप्रैल, 2024) को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मोहसिन को निजामुद्दीन वेस्ट के एक होटल से गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन मुहम्मद M.K. Overseas Pvt. Ltd कंपनी का निदेशक था। ये एक समय भारत के सबसे बड़े मांस निर्यातकों में से एक थी और वर्तमान में परिसमापन (liquidation) की प्रक्रिया में है, यानी कंगाली की कगार पर है। इस कंपनी ने साल 2016 में Yes Bank से 95 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इसके बदले कंपनी ने 19C, अंसारी रोड, दरियागंज, दिल्ली स्थित एक संपत्ति को गिरवी रखा था।
वर्ष 2018 और 2019 के बीच आरोपित ने इस ज़मीन पर कई फ्लैट बनवाए और यह बताए बिना बेच दिए कि यह पहले से ही बैंक के पास गिरवी हैं। इससे ₹13 करोड़ की कमाई हुई। इसके अलावा आरोपित ने सहकारी बैंक में खाता खोला और ₹3.33 करोड़ निकालकर अपने निजी कार्यों में खर्च कर दिए।