Tuesday, July 15, 2025

6 बच्चों के अब्बा शकील ने होने वाली बहू से ही कर लिया निकाह, बेटे ने फोन में दोनों की गंदी फोटो देखी: बीवी बोली- मुझे मारकर रात में उससे करता था बात

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शकील नाम के शख्स ने अपनी होने वाली बहू से निकाह कर लिया। उसके 17 साल के बेटे की सगाई उस लड़की से कुछ दिनों पहले हुई थी। शकील की उम्र 55 साल है। वह रामपुर के बांसनगली गाँव का रहने वाला है। शकील के छह बच्चे और तीन पोते-पोतियाँ हैं।

उसकी बीवी शबाना ने बताया कि पिछले महीने उनकी बेटी की शादी के बाद से शकील पड़ोस के गाँव की 22 साल की एक युवती से संपर्क में था। उसने अपने परिवार से कहा था कि वह उसका निकाह अपने बेटे से तय कर रहा है। हालाँकि बेटे की उम्र कम थी इसलिए शुरू में परिवार ने इस निकाह का विरोध किया।

शबाना का कहना है कि शकील ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दे कर रिश्ते के लिए हाँ करवाई। सगाई के बाद दोनों की देर रात तक वीडियो कॉल पर बात होने लगी तो शबाना ने आपत्ति जताई, इस पर शकील ने उसको डरा-धमका कर शांत करा दिया।

शकील के बेटे के अनुसार उसने उसके फोन में लड़की के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें देखने के बाद निकाह से इंकार कर दिया था। शकील की बीवी का कहना है कि वह 2 लाख नकद और डेढ़ तोले सोना लेकर घर से भाग गया था बाद में उसने दिल्ली से फोन कर बेटे की मंगेतर से अपने निकाह की खबर दी।