Saturday, July 5, 2025

6,000 छात्रों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने की कवायद शुरू, ईरान में फँसे हैं 10,000 भारतीय: जम्मू-कश्मीर के परिवारों ने लगाई PM मोदी से गुहार, तेहरान से शिफ्ट किए जा रहे लोग

इजरायल और ईरान के बीच हवाई हमले बढ़ने से भारत सरकार चिंतित है। भारत सरकार ने ईरान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। सोमवार (16 जून 2025) को सरकार ने बताया कि वह छात्रों को ईरान के अंदर ही सुरक्षित जगहों पर भेज रही है। ईरान में करीब 10,000 भारतीय हैं, जिनमें से 6,000 छात्र हैं।

तेहरान से करीब 600 छात्रों को क़ोम भेजा गया है। उर्मिया से भी 110 छात्र आर्मेनियाई सीमा पर पहुँचे, जिन्हें मंगलवार (17 जून 2025) को एयरप्लेन से निकालने की उम्मीद है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार (15 जून 2025) को आर्मेनिया के विदेश मंत्री से बात की थी। शिराज़ और इस्फ़हान से भी छात्रों को यज़्द भेजा जा रहा है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, तेहरान में भारतीय दूतावास लगातार हालात पर नज़र रख रहा है और छात्रों की सुरक्षा पक्की कर रहा है। कई छात्रों को दूतावास की मदद से सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। ईरान में फँसे जम्मू-कश्मीर के छात्रों के परिवारों ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद की अपील की है।