Thursday, June 12, 2025

कर्ज में डूबे परिवार के 7 लोगों ने की जहर खा कर आत्महत्या, कार में मिली सभी की लाश: देहरादून से हनुमत कथा सुनने निकले थे पंचकूला

हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात सदस्य कार के अंदर मृत पाए गए। ये लोग देहरादून के रहने वाले थे। ये लोग हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए देहरादून से पंचकूला पहुँचे थे। ये घटना पंचकूला के सेक्टर 27 में हुई है। इनलोगों ने कार में बैठकर जहर खाई है। ये कार एक मकान के सामने सड़क किनारे खड़ी थी।

पुलिस मामले की जाँच कर रही है। डीएसपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने बताया, “हमारी फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई है। हम कार की गहन जाँच कर रहे हैं, ताकि पता चल सके कि आखिर घटना के पीछे क्या कारण रहे। जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे प्राथमिक तौर पर यह संकेत मिलता है कि यह आत्महत्या का मामला है।”

मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, दो बेटियाँ, एक बेटा और उनके माता- पिता शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें आर्थिक तंगी की जानकारी दी गई है।