बांग्लादेशी शहर कुमिल्ला के लालमाई उपजिला में बेलघर उत्तर यूनियन में एक 70 साल के बुजुर्ग अबद उल्लाह को 7 साल की बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अबद उल्लाह ने बच्ची को 10 दिनों तक कई बार रेप किया। बच्ची दूसरी क्लास में पढ़ती है और स्थानीय मदरसे में जाती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार 27 फरवरी को एक खाली किचन में उसके साथ गलत काम हुआ, फिर तीन बार और रेप किया गया। 7 मार्च को पड़ोस के बच्चों ने बच्ची की माँ को बताया, तब माँ ने अपनी बेटी से पूछा। बच्ची ने सारी बातें विस्तार से बताईं। इसके बाद माँ ने शिकायत की तो गाँव के बड़े-बुजुर्गों ने मीटिंग बुलाई। मीटिंग में अबद उल्लाह पर 50,000 टका जुर्माना लगा, जो बच्ची के इलाज के लिए था। लेकिन सेना और पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह मीटिंग बच्ची के घर पर हुई थी। लालमाई थाने के इंचार्ज शाह आलम ने बताया कि माँ ने रेप का केस दर्ज किया। अबद उल्लाह को कोर्ट के जरिए जेल भेज दिया गया और बच्ची को मेडिकल जाँच के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।