तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा को स्कूल में कक्षा के बाहर परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया। ऐसा छात्रा को उसके मासिक धर्म के कारण किया गया।
दलित लड़की की माँ ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो बाहर आने के बाद हरकत में आए अधिकारियों ने जाँच शुरू कर दी। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल छात्रा की इस सप्ताह दो परीक्षाएँ थीं। उसके माता-पिता चाहते थे कि मासिक धर्म के दौरान उसे क्लास में अलग डेस्क दिया जाए ताकि वो आराम से परीक्षा दे सके। लेकिन स्कूल में लड़की को सीढ़ियों पर बैठने के लिए मजबूर किया गया। दूसरी परीक्षा के लिए 8 अप्रैल 2025 को जब लड़की अपने माता-पिता के साथ पहुँची तो फिर उसे कक्षा से बाहर बैठाया गया। लड़की की माँ ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और ये वायरल हो गया। वीडियो में छात्रा ये कह रही है कि उसे स्कूल के प्रिंसिपल ने वहां बैठने का निर्देश दिया था।