प्रधानमंत्री के प्रशंसक यूँ तो देश और दुनिया में हर जगह हैं लेकिन हाल में एक 95 साल की महिला की ऐसी वीडियो सामने आई है जिन्होंने सबका दिल जीत लिया। बुजुर्ग का नाम गीता देवी है और वह पीएम नरेंद्र मोदी को अपना भाई मानती हैं।
𝐏𝐌 𝐌𝐨𝐝𝐢 🤝 𝐆𝐞𝐞𝐭𝐚 𝐃𝐞𝐯𝐢 – 𝐚 𝐬𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧!
— BJP (@BJP4India) January 25, 2025
From British colonial powers and the era of maharajas, to several prime ministers in independent India and then to PM Modi, 95-year-old Geeta Devi from Rajasthan makes it a point to see her 'Bhai Sa',… pic.twitter.com/r7QrmFug7U
उनके घरवाले बताते हैं कि गीता देवी ने राजा-महाराजाओं का दौर भी देखा है और अंग्रेजों का समय भी। उसके बाद देश के जितने प्रधानमंत्री बने उन्होंने सबका समय देखा और उनका ऐसा मानना है कि जैसे नरेंद्र मोदी है वैसा कोई नहीं रहा।
उनका ये लगाव देखकर ही उनके घरवालों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा और गीता देवी के लगाव के बारे में बताया। इस पत्र के बाद प्रधानमंत्री ने खुद उनका धन्यवाद दिया और आभार जताते हुए गीता देवी की लंबी आयु की कामना की। पत्र पाने के बाद जो खुशी गीता देवी की थी उसी पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं।