Saturday, March 22, 2025

95 साल की गीता देवी मानती हैं PM मोदी को ‘भाई सा’, पत्र का जवाब पाकर खुशी का ठिकाना नहीं: Video देख मन हो जाएगा गदगद

प्रधानमंत्री के प्रशंसक यूँ तो देश और दुनिया में हर जगह हैं लेकिन हाल में एक 95 साल की महिला की ऐसी वीडियो सामने आई है जिन्होंने सबका दिल जीत लिया। बुजुर्ग का नाम गीता देवी है और वह पीएम नरेंद्र मोदी को अपना भाई मानती हैं।

उनके घरवाले बताते हैं कि गीता देवी ने राजा-महाराजाओं का दौर भी देखा है और अंग्रेजों का समय भी। उसके बाद देश के जितने प्रधानमंत्री बने उन्होंने सबका समय देखा और उनका ऐसा मानना है कि जैसे नरेंद्र मोदी है वैसा कोई नहीं रहा।

उनका ये लगाव देखकर ही उनके घरवालों ने पीएम मोदी को पत्र लिखा और गीता देवी के लगाव के बारे में बताया। इस पत्र के बाद प्रधानमंत्री ने खुद उनका धन्यवाद दिया और आभार जताते हुए गीता देवी की लंबी आयु की कामना की। पत्र पाने के बाद जो खुशी गीता देवी की थी उसी पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं।