Tuesday, June 24, 2025

NEET मॉक टेस्ट में आया कम नंबर, प्रिंसिपल पिता ने 17 साल की बेटी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला: माँ ने करवाई FIR, महाराष्ट्र के सांगली का मामला

महाराष्ट्र के सांगली में साधना भोसले नाम की 17 साल की लड़की को उसके पिता ने पीट-पीटकर मार डाला। साधना 10वीं बोर्ड परीक्षा में 92.60% नंबर लाई थी, लेकिन NEET (डॉक्टर बनने की प्रवेश परीक्षा) की तैयारी के लिए दिए गए मॉक टेस्ट में उसके नंबर कम आए। इस बात पर पिता धोंडिरम भोसले (जो खुद एक स्कूल टीचर हैं) गुस्सा हो गया।

गुस्से में पिता ने साधना को लाठी से बेरहमी से पीटा। 12वीं कक्षा की छात्रा साधना गंभीर रूप से घायल हो गई और शुक्रवार (20 जून 2025) को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

साधना को सिर में चोटें आई थीं। अस्पताल ले जाने पर इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि लड़की की माँ ने 22 जून 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और मंगलवार (24 जून 2025) तक पुलिस हिरासत में है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।