Saturday, June 7, 2025

तलाकशुदा हिंदू महिला को आशु खान ने प्रेमजाल में फँसाया, फिर शादी का झाँसा देकर किया रेप; भोपाल में लव जिहाद, VHP ने किया प्रदर्शन

भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक 37 वर्षीय तलाकशुदा हिंदू महिला ने 40 वर्षीय आशु खान पर रेप का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आशु, जो लेदर बैग बेचता है और हरदा का रहने वाला है, उससे दोस्ती के बाद उसके घर आने-जाने लगा और फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे।

महिला का आरोप है कि आशु ने शादी का झाँसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया।

इस मामले के सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने मिसरोद थाने के बाहर प्रदर्शन किया और इसे ‘लव जिहाद‘ का मामला बताया। थाने में पीड़िता की रविवार (18 मई 2025) देर रात तक काउंसलिंग चली और मेडिकल जाँच भी कराई गई। पुलिस ने आरोपित आशु खान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच जारी है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता का तलाक 7 साल पहले हुआ था वे अपने 14 साल की बेटी और 16 साल के बेटे के साथ रहती है। पुलिस ने पीड़िता की बेटी की भी काउंसलिंग करने के लिए कहा है, जिससे साफ हो सके, कि घर में पीड़िता के मौजूद ना होने पर आरोपित बच्ची के साथ गलत हरकत तो नहीं करता था।