Friday, June 13, 2025

सनकी मियाँ सैफुद्दीन ने बीमार बीवी को पीस-पीस में काटा… आधे टुकड़े मछली को खिलाए, आधे बाग में दफनाए: अधजली कलाई मिलने के बाद UP पुलिस ने दबोचा, श्रावस्ती का मामला

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जब्दी गाँव में सनकी मियाँ सैफुद्दीन ने अपनी बीवी मुकीन उर्फ सबीना के टुकड़े-टुकड़े कर मछलियों को खिला दिया। मृतका के भाई का कहना है कि दहेज की माँग पूरी न होने पर हत्या की गई थी।

मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, कि उनकी बहन लापता है और फोन नहीं उठा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित मियाँ सैफुद्दीन को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपित ने अपना जुर्म कबूला है।

आरोपित सैफुद्दीन ने कहा कि बीवी सबीना बिमार थी और आए दिन झगड़ा करती थी, इसलिए उसने बीवी के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर शव के टुकड़े किए। टुकड़ों को जलाकर बोरी में भरकर सरयू नहर में फेंक दिया। जब पुलिस ने सरयू नदी पर शव को खोज की, तो उन्हें कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस की सख्ती के बाद आरोपित सैफुद्दीन ने बताया कि बीवी के कुछ टुकड़े मछलियों को खिलाए और बाकि बचे गढ्ढे में दफना दिया। पुलिस की जाँच में गढ्ढे से एक अधजला हाथ बरामद हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।