बताया जा रहा है कि 4 आरोपितों में से एक युवक 15 साल की नाबालिग युवती को जानता था। उसने लड़की को समझा-बुझाकर अपने साथ चलने के लिए राजी किया और केले के बागान तक ले गया। वहाँ उसके तीन साथी मौजूद थे। सभी ने मिलकर उनके साथ गैंगरेप किया। लड़की को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया।
नाबालिग लड़की की माँ के मुताबिक पड़ोस में रहने वाली चांदनी ने उनकी बेटी को फोन कर बुलाया था। चांदनी नमी कुशवाहा की बेटी है। जब नाबालिग देर रात तक घर नहीं पहुँची तो उसके घरवालों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान लड़की केले के बागान में बेहोशी हालत में पड़ी मिली। परिजनों ने उसे मधुबनी पीएचसी पहुँचाया जहाँ प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने (24 मई 2025 ) शनिवार रात छापेमारी कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया। एक आरोपित की पहचान यूपी के मुन्ना अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस को केले के बगान से खून के निशान मिले हैं और सभी सबूतों को फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में दो लोग यूपी के और दो लोग बिहार के पकड़ाए हैं। दो आरोपित नाबालिग भी बताए गए हैं।