चेन्नई के नीलंगराई इलाके में एक 27 साल की महिला ने अपनी 45 दिन की जुड़वाँ बच्चियों में से एक को कथित तौर पर मार डाला है। यह घटना मंगलवार (10 जून 2025) सुबह की है और माना जा रहा है कि यह सब प्रसव के बाद होने वाले पोस्टपार्टम डिप्रेशन के कारण हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने बच्ची को घर की छत से नीचे फेंक दिया। माँ का मानना था कि बच्ची स्वस्थ नहीं थी और उसकी लाख कोशिशों के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। अब महिला पर हत्या का आरोप लगने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, डिलीवरी के बाद महिला अपने माता-पिता के घर पर रह रही थी। दोनों बच्चियों में से एक स्वस्थ थी और एक कमज़ोर थी। कमज़ोर बच्ची के ठीक से दूध ना पीने पर माँ डिप्रेशन में थी।
अज्ञात बच्ची की जाँच करने पर पुलिस को घर के पास झाड़ियों में बेहोश मिली और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।