Monday, June 23, 2025

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए जरूरी होगा आधार, रेल मंत्रालय ने लिया फैसला: ई-वेरिफिकेशन से दलालों के गिरोह को दूर करेगा रेलवे

तत्काल टिकट में होने वाली धाँधली को खत्म करने के लिए रेल मंत्रालय ने अहम फैसला लिया है। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC पर आधार कार्ड का सत्यापन जरूरी होगा। इस फैसले की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा, “भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन का उपयोग करना शुरू करेगी। यह असली यूजर्स को आसानी से टिकट प्राप्त करने में मदद करेगा।”

दरअसल रेलवे को लम्बे समय से बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही थीं। यात्रियों द्वारा टिकट बुक करते ही सीट फुल हो जाती थी। इसका एक बड़ा कारण टिकट दलालों का गिरोह भी है। सरकार ने इस समस्या को दूर करने और टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने की दृष्टि से यह कदम उठाया है।