Wednesday, July 9, 2025

1 जुलाई से लागू हो रहे कई नियम, ट्रेन यात्रा के लिए तत्काल टिकट बुक करने से पहले लॉगिन करना होगा आधार, बतानी होगी ओटीपी, हुए कई अन्य बड़े बदलाव

भारतीय रेलवे में तत्काल टिकट को लेकर नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। बुधवार (11 जूनल, 2025) को रेल मंत्री ने इसकी जानकारी दी और बताया कि अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड और ओटीपी अनिवार्य होगा।

इन बदलावों के अंतर्गत 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग केवल वहीं यात्री कर सकते हैं, जो IRCTC की वेबसाइट या अन्य मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना आधार कार्ड लॉगिन करेंगे।

इसके अलावा तत्काल टिकट अब रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटर या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी तभी बुक किए जा सकेंगे जब यात्री द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गए सिस्टम जनरेटेड ओटीपी का सत्यापन किया जाएगा”।

वहीं अब रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट भी तत्काल टिकट बुकिंग के पहले तीस मिनट यानी वातानुकूलित क्लास के लिए 10 से 10:30 तक और गैर-वातानुकूलित क्लास के लिए 11 से 11:30 तक, टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। इससे आम जनता को आसानी होगी।