बीजेपी नेता और पूर्व महिला पहलवान बबीता फोगाट का कहना है कि फिल्म ‘दंगल’ के लिए उनके परिवार को केवल एक करोड़ रुपए मिले थे। आमिर खान की इस फिल्म ने करीब 2000 करोड़ रुपए कमाए थे।
‘दंगल’ हरियाणा के महावीर फोगाट की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कैसे उन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता को पहलवान बनाया, जिन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान दिलाया। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। आमिर खान फिल्म के को-प्रोड्यूसर थे और मुख्य किरदार भी निभाया था।
Aamir Khan made the movie Dangal about the Phogat sisters, earned ₹2000 crores, but gave only ₹1 crore to the Phogat family – Reveals Babita Phogatpic.twitter.com/i4jTByfiq6
— Mr Sinha (@MrSinha_) October 22, 2024
न्यूज 24 ने बबीता से इस फिल्म को लेकर उनके परिवार को मिले पैसों के बारे में सवाल पूछा। जवाब में पूर्व महिला पहलवान ने बताया कि उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए के आसपास मिले थे। इससे हुई निराशा को लेकर सवाल पूछे जाने पर बबीता ने कहा, “नहीं, पापा ने एक चीज कही थी कि लोगों का प्यार और सम्मान चाहिए। छोड़ दीजिए इन सबको।”