रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर खान ने अभी अपने इस रिश्ते को प्राइवेट रखा हुआ है और कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अगर अफवाहे सच होती हैं तो संभव है अभिनेता जल्द अपने फैन्स को सरप्राइज दें।
इससे पहले आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी और 2002 में उनसे डायवोर्स लेने के बाद 2005 में किरण राव के साथ शादी के बंधन में बँधे थे। हालाँकि उनसे भी उनका डायवोर्स 2021 में हो गया और अफवाह उड़ी कि अब उनकी शादी दंगल को-स्टार फातिमा से हो सकती है, मगर गौरी को लेकर आई खबर पिंकविला की एक्सक्लूसिव न्यूज है।