Monday, December 30, 2024

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से आतिशी… AAP की चौथी लिस्ट में 38 नाम: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ जोरों पर हैं, और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल खुद मैदान में उतरेंगे, जबकि कालकाजी से सीएम उम्मीदवार आतिशी चुनाव लड़ेंगी।

पार्टी ने अपनी चौथी और फाइनल लिस्ट जारी करते हुए 38 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इसमें शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, और ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज को टिकट दिया गया है। वहीं, उत्तम नगर से नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को मौका दिया गया है, क्योंकि बाल्यान फिलहाल जेल में हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के पास दिल्ली के विकास का विजन और मजबूत टीम है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास न सीएम चेहरा है, न कोई योजना।

इससे पहले जारी लिस्ट में मनीष सिसोदिया को जंगपुरा और राखी बिड़ला को मादीपुर से उम्मीदवार बनाया गया था। पार्टी ने इस बार नई रणनीति के तहत कई नए चेहरों को मौका दिया है। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है।