Monday, December 30, 2024

दिल्ली चुनावों से पहले केजरीवाल ने किया ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ का ऐलान, फिर से बनी AAP सरकार तो हर महीने मिलेंगे ₹18000: हनुमान मंदिर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार वापस आने पर दिल्ली के पुजारी और गुरूद्वारे के ग्रंथी ₹18000/महीना पाएँगे। उन्होंने इस योजना का ऐलान दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया है। केजरीवाल ने इसे पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का नाम दिया है।

इस योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने सोमवार (30 दिसम्बर, 2024) को कहा, “पुजारी हमारे सुख-दुख में काम आता है… हमें सहयोग देता है, पूजा करवाता है, यह वो समाज है जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी परंपरा को आगे बढ़ाया है लेकिन कभी अपने परिवार की तरफ ध्यान नहीं दिया। हमने भी इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इसे मैं वेतन नहीं बल्कि सम्मान कहूँगा।”

इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत मंगलवार को कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मनिदर से होगी। केजरीवाल ने दावा किया कि ऐसा पहली बार हो रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले केजरीवाल महिलाओं को ₹2100/महीने और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लाने का वादा कर चुके हैं। इनको लेकर दिल्ली सरकार ने एक नोटिस भी अखबारों में छपवाया था।