पिछले दिनों शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के विरुद्ध पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके सामान को अपने कब्जे में ले लिया था। उस समय किसानों ने भगवंत मान सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे और अब खबर है कि एक किसान नेता ने आरोप लगाया है कि पुलिस की निगरानी में रखा गया सारा उनका सामान AAP नेताओं के समर्थकों ने अपने घर में भर लिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीकेयू नेता गुरदीप सिंह चहल ने कहा कि पुलिस की निगरानी में रखा गया सामान अब AAP विधायकों के समर्थकों के घरों में पाया गया है। उन्होंने सरकार से माँग की है कि उन्हें हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए। उनके मुताबिक, चोरी किए गए सामान में ट्रैक्टर, ट्रॉली, रेफ्रिजरेटर्स, एसी, इन्वर्टर, बिस्तर और गैस सिलेंडर शामिल हैं।
उन्होंने ये भी दावा किया है कि चुराए गए ट्रैक्टर और ट्रॉली के सामान को सस्ते दामों पर बेच दिया गया है। उन्होंने इस चोरी में पुलिस की मिलीभगत बताई है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने सामान चोरी मामले में कार्रवाई की है। अब तक 6 चोरी ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। वहीं चोरी मामले में तीन केस भी दर्ज हुए हैं।