Monday, February 24, 2025

AAP ने किया सरकारी खजाना खाली, महिलाओं को अब ₹2500 मिलेंगे या नहीं? : जानें CM रेखा गुप्ता ने क्या कहा

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार (23 फरवरी 2024) को पूर्ववर्ती AAP सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि AAP ने दिल्ली का खजाना खाली छोड़ दिया है। फिर भी, BJP सरकार ने वादा किया है कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की स्कीम जल्द शुरू होगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने BJP विधायकों की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने अफसरों से बात की, खजाना खाली मिला, लेकिन महिलाओं को पैसा देना हमारी जिम्मेदारी है। इसे 1000% लागू करेंगे।” इस स्कीम से करीब 38 लाख महिलाओं को फायदा होगा और इसके लिए सालाना 11,000 करोड़ रुपये चाहिए।

गुप्ता ने बताया कि सोमवार (24 फरवरी 2025) से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव के साथ ही सरकार कामकाज प्रारंभ कर देगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में CAG की पुरानी रिपोर्ट्स भी पेश की जाएँगी, जिनमें AAP के कामकाज पर सवाल उठेंगे।