दिल्ली के आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। यह याचिका दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से बचने को दायर की गई है। दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान को अपनी टीम पर हुए हमले के मामले में ढूंढ रही है। उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक छापेमारी कर चुकी है।
अमानतुल्लाह खान की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को होनी है। वहीं अमानतुल्लाह ने जिस आरोपित शावेज को भगाया था, वह कोर्ट से भगोड़ा घोषित है। उसकी तलाश चल रही थी। वह हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपित है।
वहीं अमानतुल्लाह ने दावा किया था कि शावेज को 2018 में जमानत मिल गई थी। गौरतलब है कि अमानतुल्लाह ने जामिया नगर में शावेज को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला कर दिया था और शावेज को भगा दिया था। अमानतुल्लाह का दावा है कि दिल्ली पुलिस अपनी गलती छुपाने को उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा रही है।