Tuesday, July 15, 2025

खटाई में पड़ी AAP की गुजरात में उपचुनाव की जीत, बोटाद से MLA उमेश मकवाना ने दिया सभी पदों से इस्तीफ़ा: खिसियाई पार्टी ने भी किया 5 साल को सस्पेंड

गुजरात के विसावदर में विधानसभा उपचुनाव जीतने का आम आदमी पार्टी का जश्न खटाई में पड़ गया है। उसकी जीत के 2 दिन बाद ही गुजरात के बोटाद से आम आदमी पार्टी के विधायक उमेश मकवाना ने गुरुवार (26 जून 2025) को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और विधानसभा में पार्टी सचेतक पद से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन विधायक पद से इस्तीफा अभी नहीं दे रहे हैं।मकवाना ने बताया कि वह समाज सेवा पर ध्यान देना चाहते हैं, लेकिन पार्टी पदों की जिम्मेदारियों के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा था।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर इस्तीफे की जानकारी दी है और यह पत्र सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। उन्होंने लिखा कि वह पार्टी के लिए एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे।

मकवाना ने कहा कि वे विधायक पद छोड़ने का फैसला जनता और पिछड़े समाज के नेताओं से बातचीत के बाद लेंगे। साथ ही उन्होंने नई पार्टी बनाने या निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी संभावना जताई। वहीं उनके इस फैसले के बाद AAP ने उन्हें पार्टी से पाँच साल के लिए निलंबित कर दिया है।