Tuesday, July 15, 2025

MLA कुँवर विजय प्रताप को AAP ने किया 5 साल के लिए सस्पेंड, भगवंत मान सरकार की आलोचना के बाद कार्रवाई: अकाली दल नेता विक्रम मजीठिया पर छापे की आलोचना की थी

आम आदमी पार्टी ने विधायक कुँवर विजय प्रताप सिंह पर कार्रवाई की है। AAP ने उन्हें पाँच साल के लिए निलंबित कर दिया है। AAP ने यह कार्रवाई अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया पर हुई कार्रवाई की आलोचना के बाद की है।

दरअसल कुँवर विजय प्रताप ने विजिलेंस द्वारा शिरोमणी अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के घर की गई छापेमारी और की आय से अधिक संपति के मामले में की गई गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए थे।

उन्होंने कहा था कि जब मजीठिया ड्रग्स मामले में जेल में थे, तब सरकार ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्ण जाँच क्यों नहीं की। उनके इस बयान के चलते पार्टी हाईकमान नाराज हो गया और उन पर कार्रवाई कर दी। कुँवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर उत्तर से विधायक हैं।

अरविंद केजरीवाल ने 2021 में पूर्व IPS कुँवर विजय प्रताप को पार्टी में शामिल किया था। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद 2022 में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था।