बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन भ्रामक खबरें फैलाए जाने मामले में दोबारा दिल्ली हाई कोर्ट पहुँची और फैसला सुनाए जाने की माँग की। उनकी चिंता देखते हुए अदालत ने इस मामले में गूगल, बॉलीवुड टाइम सहित कई दूसरी वेबसाइट के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मिनी पुष्करण ने की। इस दौरान बच्चन परिवार के वकील की सारी बातें सुनी गईं और नोटिस जारी किया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई होगी 17 मार्च 2025 को। कोर्ट ने यह लीगल एक्शन आराध्या बच्चन की निजता और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिया है।
याद दिला दें कि इससे पहले साल 2023 में दिल्ली हाईकोर्ट ने आराध्या बच्चन को लेकर फर्जी जानकारी फैलाने वाले यूट्यूब चैनल्स को भी फटकारा था्। उस समय उन लोगों ने अपने थंबनेल आदि में ऐसे दिखाया था जैसे आराध्या बच्चन गुजर गईं या फिर बहुत समय से बीमार हैं। कोर्ट ने याचिका पढ़ कहा था कि चाहे आराध्या बच्चन हो या कोई सेलीब्रेटी हर कोई सम्मान का अधिकारी है।