देश में अब एयर कंडीशनर (एसी) इस्तेमाल करने के लिए नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इसके तहत एसी का तापमान सिर्फ 20 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रखने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह कदम बिजली बचाने और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “एसी के तापमान में मानकीकरण करने का प्रावधान किया जा रहा है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। अब एसी का तापमान ठंडक के लिए 20 डिग्री से कम और गर्मी के लिए 28 डिग्री से ज्यादा नहीं कर सकेंगे।” उन्होंने जापान और इटली का उदाहरण देते हुए बताया कि इन देशों में यह नियम पहले से लागू है।
बता दें कि केंद्र सरकार का यह निर्देश सभी एयर कंडीशनर पर लागू होगा। चाहे वे घर, कार्यालय, दुकान या औद्योगिक स्थान भी क्यों न हों। फिलहाल मार्केट में अधिकतर एसी 16 डिग्री से 30 डिग्री तक तापमान रखने की सेटिंग्स हैं। इस नियम के बाद एसी निर्माताओं को डिवाइस सेटिंग्स को बदलना होगा।