Thursday, January 16, 2025

उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट करने पर श्रीरंगम के मंदिर कार्यकर्ता रंगराजन नरसिम्हन गिरफ्तार, चेन्नई साइबर क्राइम पुलिस ने पकड़ा

चेन्नई साइबर क्राइम पुलिस ने रविवार (15 दिसंबर 2024) को श्रीरंगम के मंदिर कार्यकर्ता रंगराजन नरसिम्हन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उन्होंने सनातन की डेंगू-मलेरिया से तुलना करने वाले तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और श्रीपेरंबदूर एम्बर जियर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (14 दिसंबर 2024) को श्रीपेरंबदूर जियर ने साइबर क्राइम पुलिस में रंगराजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उपमुख्यमंत्री और जियर के बीच हालिया बैठक को लेकर अपने यूट्यूब वीडियो में कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कही थी।

पुलिस टीम ने श्रीरंगम में रंगराजन के घर से उन्हें गिरफ्तार किया और चेन्नई ले गई। गिरफ्तारी से पहले रंगराजन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पुलिस बिना जानकारी दिए मुझे गिरफ्तार कर रही है। मैं अब पुलिस स्टेशन जा रहा हूँ।”

रंगराजन नरसिम्हन मंदिर प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर अक्सर जनहित याचिकाएँ दायर करते रहे हैं। कुछ साल पहले उन्हें उद्योगपति वेणु श्रीनिवासन से कोर्ट के आदेश पर माफी माँगनी पड़ी थी। उन पर 2 सप्ताह के लिए सोशल मीडिया यूज करने पर बैन लगा दिया गया था, साथ ही 2 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा था।