Wednesday, June 25, 2025

मुबंई पुलिस के सामने हाजिर हुए बॉलीवुड हीरो डिनो मोरिया, मीठी नदी घोटाला को लेकर दर्ज कराया बयान: मुख्य आरोपित से मिले हैं कनेक्शन

मुंबई के चर्चित मीठी नदी घोटाले में अब बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया का नाम सामने आया है। सोमवार (26 मई 2025) को अभिनेता की मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के कार्यालय में पेशी हुई। सुबह करीब 11 बजे जाँच अधिकारियों के सामने उन्होंने बयान दर्ज कराए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस डिनो और उनके भाई सैंटिनो की घोटाले के मुख्य आरोपित केतन कदम के बीच कनेक्शन की जाँच कर रही है। इनके बीच कॉल्स की रिकॉर्डिंग्स और डेटा जाँच एजेंसियों के पास है। इनमें घोटाले से संबंधित बातचीत सुनी गई हैं। इससे घोटाले की जाँच की सारी परतें खुल सकती हैं।

गौरतलब है कि ₹65 करोड़ का मीठी नदी घोटाला मुंबई महानगरपालिका की ओर से मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों से जुड़ा है। आरोप है कि इन मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ऊँचे दामों पर किराए पर लिया गया और इसमें काफी पैसों के गड़बड़ी सामने आई थी।