Monday, December 23, 2024

शक्ति कपूर की भी होने वाली थी किडनैपिंग, एडवांस ज्यादा माँगने से बचे: UP पुलिस का खुलासा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण के बाद, वही गैंग अभिनेता शक्ति कपूर को भी निशाना बनाने की योजना बना रही थी। पुलिस के अनुसार, गैंग ने शक्ति कपूर को एक इवेंट में बुलाने के लिए 5 लाख रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन एडवांस की धनराशि ज्यादा माँगने की वजह से ये सौदा नहीं हो पाया था।

यह मामला तब सामने आया जब मुश्ताक खान को दिल्ली एयरपोर्ट से किडनैप कर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बंधक बनाया गया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सार्थक चौधरी, साबिउद्दीन, अज़ीम, और शशांक शामिल हैं।

पुलिस जाँच में पता चला कि आरोपित मुश्ताक खान से बैंक खाते की जानकारी लेकर 2.2 लाख रुपये निकाल चुके थे। हालाँकि, मुश्ताक खान अगली सुबह बचकर एक मस्जिद पहुँचे और स्थानीय लोगों की मदद से घर लौट सके।

पुलिस अब इस गैंग के सरगना लवी समेत अन्य बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।