Saturday, June 7, 2025

मैं श्रेयस अय्यर के बच्चों की माँ, मन ही मन मान लिया है उनको अपना पति: भारतीय क्रिकेटर की दीवानी हिरोइन ने कर रखी है पूरी ‘फ्यूचर प्लानिंग’, बच्चों के भी बुन चुकी है ख्वाब

दुबई की एक्ट्रेस ईडन रोज ने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अपना पति मानती हैं। उन्होंने अय्यर को अपने सपनों का राजकुमार बताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह सारी बातें कहीं हैं।

ईडन रोज बिग बॉस 18 से फेमस हुई थीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर को अपने सपनों का राजकुमार बताया है और उनसे शादी करने की बात कही। ईडन ने कहा कि अपने दिमाग में हा श्रेयस से शादी कर चुकी हैं। उन्होंने श्रेयस और अपने बच्चों के सपने तक की बात कह डाली।

फ़िल्मी ज्ञान को दिए इन्टरव्यू में अपने दिल की बात कहते हुए ईडन ने कहा कि वह मन ही मन अय्यर को अपना पति मान चुकी हैं और खुद को उनके दो बच्चों की माँ भी मानती हैं। ईडन ने सुपर स्टार रवि तेजा के साथ ‘रावणसुरा’ में आइटम नंबर किया।

इस पूरे मामले पर श्रेयस अय्यर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।