कांटा लगा गर्ल से चर्चित एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शनिवार (28 जून 2025) को एक्ट्रेस की हार्ट अटैक के चलते मुंबई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, अब सामने आया है कि शेफाली कम उम्र की दिखने के लिए दवाई और इंजेक्शन लिया करती थी।
पुलिस के अनुसार, एक्ट्रेस पिछले कई सालों से एंटी एजिंग ड्रग इंजेक्शन और टैबलेट लिया करती थी। शुक्रवार (27 जून 2025) रात को भी जरीवाला ने रोजाना की तरह दवाई ली। इससे पहले दोपहर में इंजेक्शन लिया था। इसे लेने के बाद जरीवाला का ब्लड प्रेशर निचले स्तर पर पहुँच गया और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम ने साथ शेफाली जरीवाला की घर की जाँच की। घर से कई सैंपल इकट्ठे किए गए हैं, जिनमें जरीवाला की दवाईयाँ, टैबलेट और इंजेक्शन भी शामिल हैं। यह भी बताया गया कि जरीवाला ने घर पर पूजा होने के चलते पूरे दिन उपवास भी रखा था। इससे खाली पेट दवाई लेने के चलते उनकी हालत बिगड़ी।
हालांकि, पुलिस अब भी मौत के सही कारणों पर नहीं पहुँच सकी है। घर से लिए गए सैंपल की जाँच रिपोर्ट सामने आने की बाद ही पुष्टि की जा सकती है।