Thursday, July 10, 2025

अडानी ग्रुप ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जुटाए ₹8616 करोड़, वैश्विक निवेशकों का भरोसा बढ़ा: भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी नई उड़ान

अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MIAL) के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर (8616 करोड़ रुपए) की बड़ी फंडिंग जुटाई है। ये रकम प्रोजेक्ट फाइनेंस के जरिए आई, जिसमें 750 मिलियन डॉलर (₹6461 करोड़) के बॉन्ड्स जुलाई 2029 में परिपक्व होंगे। साथ ही 250 मिलियन डॉलर (₹2153 करोड़) अतिरिक्त जुटाने का ऑप्शन भी शामिल है।

ये पैसा एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण, क्षमता बढ़ाने और डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल होगा। खास बात ये है कि ये भारत का पहला इन्वेस्टमेंट ग्रेड रेटेड प्राइवेट बॉन्ड इश्यू है, जिसे अपोलो और ब्लैकरॉक जैसे बड़े वैश्विक निवेशकों का समर्थन मिला।

इस डील से अडानी ग्रुप की वैश्विक पूँजी बाजारों तक पहुँच और भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेशकों का भरोसा साफ झलकता है। MIAL की मजबूत संपत्ति और स्थिर आय की वजह से बॉन्ड्स को BBB-/स्थिर रेटिंग मिलने की उम्मीद है।

अडानी ग्रुप का फोकस एयरपोर्ट को आधुनिक बनाने, डिजिटल तकनीक लाने और 2029 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने पर है। AAHL के सीईओ अरुण बंसल ने कहा कि ये उपलब्धि उनके वित्तीय अनुशासन और दीर्घकालिक विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।