Tuesday, December 24, 2024

राजस्थान में ₹7.5 लाख करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप , ग्रीन जॉब्स की आएगी बाढ़: 4 नए सीमेंट प्लांट भी लगेंगे

जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 2024 में अडानी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अडानी ने राजस्थान के लिए ₹7.5 लाख करोड़ के निवेश की योजना का ऐलान किया।

करण अडानी ने कहा, “हम राजस्थान की अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में अगले 5 वर्षों में 50% निवेश के साथ ₹7.5 लाख करोड़ का निवेश करेंगे। हमारी योजना दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाने की है, जिसमें 100 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी, 2 मिलियन टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट पंप हाइड्रोस्टोरेज शामिल हैं। इससे राजस्थान में ग्रीन जॉब्स की बाढ़ आ जाएगी।”

ग्रीन एनर्जी के साथ-साथ अडानी ग्रुप राज्य में सीमेंट इंडस्ट्री में भी बड़ा विस्तार करेगा। राजस्थान में 4 नए सीमेंट प्लांट लगाए जाएँगे, जो हर साल 6 मिलियन टन उत्पादन क्षमता बढ़ाएँगे। इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए, जयपुर एयरपोर्ट को वर्ल्ड-क्लास सुविधा देने और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने की भी योजना है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “राइजिंग राजस्थान के तहत अब तक ₹33 लाख करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं।” इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज शामिल हुए।