अडानी समूह ने अमेरिकी एजेंसियों द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों को लेकर अपना बयान जारी किया है। अडानी समूह ने अमेरिकी एजेंसियों के रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोपों को एकदम आधारहीन बताया है और उन्हें सिरे से नकार दिया है।
— Adani Group (@AdaniOnline) November 21, 2024
अडानी समूह ने कहा है कि वह इन आरोपों के खिलाफ हर संभव कानूनी लड़ाई लड़ेगा। अडानी समूह ने साथ ही कहा है कि वह नियमों के अनुरूप काम करने वाला संगठन है। उसने अपने निवेशकों और सहयोगियों को भी यही विश्वास दिलाया है।
अडानी समूह ने अमेरिकी मुकदमे के हवाले से ही कहा है कि अभी यह सिर्फ आरोप हैं और जब तक दोषसिद्धि ना हो जाए तब कोई दोषी नहीं होता। गौरतलब है कि अमेरिकी एजेंसियों ने 20 नवम्बर को अडानी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी में शामिल होने को लेकर एक मुकदमा दायर किया था।