Tuesday, June 24, 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अडानी की कंपनी के ड्रोन का हुआ इस्तेमाल, पाकिस्तान में ‘स्काईस्ट्राइकर’ ने उड़ाए आतंकी कैंप: इजरायल से मिली मदद का हुआ फायदा

भारत ने 7 मई, 2025 को हुए ऑपरेशन सिंदूर में देश के ही भीतर बने ड्रोन से आतंकी ठिकानों को निशाना था। इस काम के लिए बेंगलुरु की कम्पनी अल्फा डिफेन्स के बनाए स्काईस्ट्राइकर ड्रोन भी इस्तेमाल किए गए थे। यह कम्पनी अडानी समूह में शामिल है।

स्काईस्ट्राइकर एक कामीकाजे ड्रोन है यानी यह दुश्मन के लक्ष्य से टकरा कर उसे तबाह कर देता है। यह ड्रोन एक लोइटरिंग म्युनिशन श्रेणी का ड्रोन है। यह अपने लक्ष्य को तबाह करने से पहले उस पर निगाह रखता है और फिर हमला करता है। इस तरह के ड्रोन कैमरा आदि से लैस होते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट कहती है कि 2021 में भारतीय सेना ने ऐसे 100 ड्रोन का आर्डर दिया था। अब इनकी संख्या कितनी है, इसकी जानकारी नहीं है। यह ड्रोन बनाने में अल्फा डिफेन्स ने इजरायल की कम्पनी एल्बिट की सहायता भी ली है।