OpIndia is hiring! click to know more
Friday, April 11, 2025

अडानी का पैसा देना बांग्लादेश ने शुरू किया, बहाल की गई बिजली आपूर्ति : उधारी बढ़ने पर आधी कर दी थी सप्लाई, अब भी ₹7093 करोड़ बकाया

झारखंड के गोड्डा जिले स्थित अडानी पावर प्लांट ने बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति दोबारा बहाल कर दी है। नवंबर 2024 में बांग्लादेश द्वारा बकाया का भुगतान नहीं करने के चलते बिजली आपूर्ति आधी कर दी गई थी। हालाँकि, अब भी 820 से 830 मिलियन डॉलर यानी ₹7093 करोड़ से ज्यादा का बकाया मिलना बाकी है। इन पैसों को बांग्लादेश किश्तों के हिसाब से चुकाएगा।

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी को अब हर महीने 80 से 90 मिलियन डॉलर का भुगतान मिल रहा है। इसमें दोबारा शुरू की गई बिजली आपूर्ति का भुगतान भी शामिल है।

बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BDMB) के अध्यक्ष राहुल रेजाउल करीम ने गुरुवार (27 मार्च 2025) को कहा कि हम अडानी को समय से भुगतान कर रहे हैं औऱ जरूरत के हिसाब से बिजली ले रहे हैं।

बताते चलें कि पिछले साल अडानी पावर प्लांट ने बांग्लादेश की बिजली सप्लाई आधी कर दी थी। उस समय बांग्लादेश में विदेशी मुद्रा संकट के कारण भुगतान में देरी हुई थी।