भारतीय बिजली उत्पादक अडानी पॉवर ने बांग्लादेश को बकाया धनराशि चुकाने को कहा है। अडानी पॉवर ने कहा कि अगर उसका बकाया पैसा नहीं मिलता तो 7 नवम्बर, 2024 के बाद वह बिजली भेजना बंद कर देगा। अडानी पॉवर झारखंड के गोड्डा से बिजली बनाकर बांग्लादेश भेजता है।
अडानी पॉवर ने इससे पहले पैसे ना मिलने पर बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई घटा दी थी। अडानी पॉवर का बांग्लादेश पर लगभग ₹7200 करोड़ का बकाया है। बांग्लादेश की नई मोहम्मद युनुस सरकार डॉलर ना होने का बहाना बनाकर पैसे देने में ढीलाढाली कर रही है।
अडानी पॉवर अगर बांग्लादेश को बिजली भेजना बंद करता है तो इससे वह बड़ी मुश्किल में पड़ सकता है। बांग्लादेश की बिजली का एक बड़ा हिस्सा भारतीय कम्पनियाँ बनाती हैं। अडानी का पैसा ना देने पर अभी बांग्लादेश ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।