Monday, April 7, 2025

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में ‘कोविशील्ड’ वाले अदार पूनावाला ने लगाए ₹1000 करोड़, 50% हिस्सेदारी मिली

कोरोना काल के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन बनाने को लेकर चर्चा में आए अदार पूनावाला ने फिल्म जगत में एंट्री ली है। खबर है कि सीरम इंस्टिट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने हाल में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को 1000 करोड़ दिए हैं। ये कीमत प्रोडक्शन कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए है। कंपनी की वैल्यूएशन 2000 करोड़ रुपए लगाई गई थी।

बता दें कि इस रणनीतिक साझेदारी का मुख्य उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट का विस्तार करना है। इस पार्टनरशिप के बाद भी धर्मा प्रोडक्शन के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन करण जौहर बनें रहेंगे।

मालूम हो कि धर्मा प्रोडक्शन के लिए करण जौहर बीते कुछ महीने से निवेशक तलाश रहे थे। शुरुआत में उनकी बातचीत रिलायंस इंडस्ट्रीस और सारेगामा पा से हुई। लेकिन वैल्यूएशन डील पर बात नहीं बनी और ये डील अदार पूनावाला की कंपनी ने साइन की।