Tuesday, March 25, 2025

रमेश यादव-लालता ने नाबालिग अनुराग यादव का गला काटा, जौनपुर का मामला

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रमेश यादव और उसके पिता लालता यादव ने मिलकर अपने पड़ोसी नाबालिग अनुराग यादव की हत्या कर दी। यह हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई। अनुराग की हत्या के लिए उस पर तलवार से वार किया गया और उसका सर धड़ से अलग कर दिया गया।

बुधवार (30 अक्टूबर, 2024) को जौनपुर केकबीरुद्दीनपुर गाँव में सुबह ही यह घटना हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह हत्या अनुराग के घर से पास ही की गई। हत्या के बाद रमेश यादव गायब हो गया। उसके पिता लालता यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में FIR दर्ज करके रमेश को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हत्या के बाद गाँव में तनाव का माहौल है। अनुराग के परिजन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गाँव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।