गुजरात हाईकोर्ट की 26 जून 2025 को एक वर्चुअल सुनवाई हो रही थी। सुनवाई के दौरान ही वरिष्ठ अधिवक्ता भास्कर तन्ना बीयर पीने लगे। इसकी वीडियो वायरल हुई तो हाई कोर्ट ने अवमानना का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद एडवोकेट तन्ना ने माफी माँगते हुए कहा कि यह चूक उनसे अन्जाने में हुई थी।
दरअसल 26 जून को जस्टिस संदीप भट्ट की कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई की वायरल वीडियो में भास्कर तन्ना बीयर पीते दिखाई दे रहे थे। इसका बाद मामले का संज्ञान लेकर जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वच्छानी की पीठ ने 1 जुलाई 2025 को तन्ना के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्यवाही का आदेश दे दिया।
नोचिस मिलते ही तन्ना माफी माँगते नजर आए। भास्कर तन्ना ने कहा “मैं बिना शर्त माफी माँग रहा हूँ। मैं उस गलती के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूँ। यह गलती टेक्निकल ग्लिच के कारण हुई। मैं बचाव नहीं करना चाहता। में दोषी हूँ और मुझे सजा मिलनी चाहिए लेकिन मैं बिना शर्त माफी माँग रहा हूँ। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था।”
पीठ का कहना है कि अवमानना कार्यवाही रजिस्टर हो चुकी है। इसलिए भास्कर तन्ना मामले की सुनवाई के समय पीठ के समक्ष अपनी सफाई दे सकते हैं। उसके बाद आगे की जाँच की जाएगी।