केरल के तिरुवनंतपुरम में सोमवार (24 फरवरी 2025) को 6 लोगों की हत्या करने के बाद 23 साल का मोहम्मद अफान पुलिस स्टेशन पहुँच गया। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी माँ, किशोर भाई, दादी, मौसी और प्रेमिका समेत 6 लोगों की हत्या कर दी है। ये हत्याएँ एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों पर की गई हैं। पुलिस ने अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
अफान ने अपने 13 साल के भाई अहसान, 88 साल की दादी सलमा बीवी, 69 साल के चाचा अब्दुल लतीफ, 59 साल की चाची शाहिहा और 19 साल की प्रेमिका फरशाना की हत्या कर दी। वहीं, कैंसर से जूझ रही उसकी अम्मी की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोपित ने यह भी बताया कि उसने जहर खा लिया है। इसके बाद उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफान ने पुलिस को बताया कि उस पर चढ़े कर्ज को उतारने में उसके परिजन आनाकानी कर रहे थे। इसलिए उसने हत्या कर दी। अफान के अब्बू अब्दुल रहीम सऊदी अरब में कार एसेसरी की दुकान चलाते हैं। हत्या से दो दिन पहले वह B.Sc (केमेस्ट्री) में पढ़ने वाली अनी गर्लफ्रेंड को घर भी लाया था। इस पर उसके परिजनों ने आपत्ति जताई थी। वहीं हत्या से पहले छोटे भाई को होटल भी ले गया था।