पाकिस्तान लगातार सड़े हुए आलू अफगानिस्तान को सप्लाई कर रहा है। ऐसा अफगानिस्तान के अधिकारियों का कहना है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से आने वाली आलू की खेप में अधिकतर सड़े हुए और खराब उत्पाद पाए गए हैं।
The Khost Department of Agriculture, Irrigation, and Livestock stated in a press release that their plant quarantine officials at the Ghulam Khan port prevented the import of 36 metric tons of rotten potatoes from Pakistan.
— TOLOnews English (@TOLONewsEnglish) May 28, 2025
The statement adds that after identification, the… pic.twitter.com/6C2mtiUNDK
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी पुष्टि खोस्त कृषि, सिंचाई और पशुधन विभाग के प्लांट क्वारंटीन अधिकारियों ने की है। उन्होंने हाल ही में भेजे गए 36 टन सड़े हुए आलू की खेप को वापस कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले 25 मई 2025 को पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान को भेजी गई 35 टन आलू की खेप को अधिकारियों ने रोक दिया। अधिकारियों ने इस खेप को रास्ते से ही वापस भेज दिया। पाकिस्तान से लाई जा रही इस खेप को पूर्वी तोरखम क्रॉसिंग के माध्यम से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।