Sunday, June 22, 2025

रास्ते से ही अफगानिस्तान ने लौटा दिए पाकिस्तान के 35 टन आलू, सड़े हुए माल की कर रहा था सप्लाई: 36 टन की दूसरी खेप भी वापस भेजी

पाकिस्तान लगातार सड़े हुए आलू अफगानिस्तान को सप्लाई कर रहा है। ऐसा अफगानिस्तान के अधिकारियों का कहना है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से आने वाली आलू की खेप में अधिकतर सड़े हुए और खराब उत्पाद पाए गए हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी पुष्टि खोस्त कृषि, सिंचाई और पशुधन विभाग के प्लांट क्वारंटीन अधिकारियों ने की है। उन्होंने हाल ही में भेजे गए 36 टन सड़े हुए आलू की खेप को वापस कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले 25 मई 2025 को पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान को भेजी गई 35 टन आलू की खेप को अधिकारियों ने रोक दिया। अधिकारियों ने इस खेप को रास्ते से ही वापस भेज दिया। पाकिस्तान से लाई जा रही इस खेप को पूर्वी तोरखम क्रॉसिंग के माध्यम से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।