Monday, March 24, 2025

सिर्फ बाबा सिद्दीकी नहीं… एक और पुणे का नेता था बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर: मुंबई क्राइम ब्रांच की जाँच में खुलासा

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने जाँच के बाद नया खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि बाबा सिद्दीकी के अलावा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य की रडार पर पुणे का एक और नेता था। गैंग का सदस्य उन्हें भी मारने की योजना बना रहा था।

क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब जाँच के दौरान पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद की। पूछताछ हुई तो पता चला कि इससे वह एक और नेता को मारने वाला था। इसके लिए प्लान B तैयार था। शूटर्स ने एक प्लान A फेल होने पर प्लान बी तैयार किया हुआ था जिसमें अलग शूटर शामिल थे। अब पुलिस आगे की जाँच कर रही है।