Saturday, July 19, 2025

ईरानी परमाणु प्लांट्स सारे हुए तबाह, दोबारा बनाने की कोशिश की तो फिर करेंगे हमला: सीजफायर के बाद बोले इजरायली PM नेतन्याहू, इस्लामी मुल्क ने दावे नकारे

इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन से चल रहा युद्ध आखिरकार थम गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने ईरान के परमाणु हथियार बनाने के सपने को तोड़ दिया है और अमेरिका की मदद से परमाणु प्लांट तबाह कर दिए गए हैं।

नेतन्याहू ने धमकी दी कि अगर ईरान फिर से परमाणु हथियार बनाने की सोचेगा, तो इजरायल करारा जवाब देगा। नेतन्याहू ने ट्रंप की खूब तारीफ की और उन्हें इजरायल का ‘सच्चा दोस्त’ बताया।

वहीं, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने देश में न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद ना करने की बात कहीं। मंत्री ने कहा कि इस तकनीक को हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों ने बलिदान दिया।

वहीं, ट्रंप दुनिया भर में शांति लाने का श्रेय खुद ले रहे हैं। ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया, जबकि असली मध्यस्थता कतर ने की थी। ट्रंप ने तो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का श्रेय भी खुद ही ले लिया था।