बंगाल सरकार के एक कर्मचारी द्वारा 4 सहकर्मियों को चाकू मारने का मामला उजागर हुआ है। घटना 6 फरवरी 2025 की है। बताया जा रहा है कि अमित कुमार सरकार नाम के कर्मचारी ने ऐसा तब किया जब उसे लीव देने से मना किया गया। उसकी वीडियो भी सामने आई जिसमें वो दिनदहाड़े चाकू लेकर घूमते दिखा।
इस हमले में घायल लोगों की पहचान जयदेव चक्रवर्ती, शांतनु साहा, सार्था लाते और शेख सताबुल के तौर पर हुई है। पास के अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है लेकिन इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Denied Leave, Bengal Man Stabs 4 Colleagues, Then Walks Around With Knife
— NDTV (@ndtv) February 7, 2025
Read: https://t.co/1HEHZZmVaa pic.twitter.com/kooQZF97x9
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित सरकार कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में कारीगरी भवन के तकनीकी शिक्षा विभाग में काम करता था। बंगाल पुलिस ने सूचना होने पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस संदेह जता रही है कि अमित सरकार ने ऐसा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के चलते न किया हो।