Thursday, March 13, 2025

लीव देने से किया मना तो भड़का बंगाल सरकार का कर्मचारी, 4 सहकर्मियों को चाकू घोंपा: Video

बंगाल सरकार के एक कर्मचारी द्वारा 4 सहकर्मियों को चाकू मारने का मामला उजागर हुआ है। घटना 6 फरवरी 2025 की है। बताया जा रहा है कि अमित कुमार सरकार नाम के कर्मचारी ने ऐसा तब किया जब उसे लीव देने से मना किया गया। उसकी वीडियो भी सामने आई जिसमें वो दिनदहाड़े चाकू लेकर घूमते दिखा।

इस हमले में घायल लोगों की पहचान जयदेव चक्रवर्ती, शांतनु साहा, सार्था लाते और शेख सताबुल के तौर पर हुई है। पास के अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है लेकिन इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित सरकार कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में कारीगरी भवन के तकनीकी शिक्षा विभाग में काम करता था। बंगाल पुलिस ने सूचना होने पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस संदेह जता रही है कि अमित सरकार ने ऐसा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के चलते न किया हो।