लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के बाद हत्यारें गुरुद्वारे गए थे। बठिंडा की SSP ने बताया कि हत्या करने के बाद जसप्रीत सिंह और निमारतजीत सिंह तलवंडी साबो अरदास करने गए थे। 13 जून 2025 को गिरफ्तारी से पहले आरोपित तलवंडी साबो, खरड़ और मोहाली भी गए थे।
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, SSP ने यह भी बताया कि आरोपितों को अमृतपाल सिंह मेहरों के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह दावा भी किया है कि अमृतपाल ने उन्हें हत्या के बाद भागने को कहा था और बाद में मदद का वादा किया था।
पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि क्या वे सच में अमृतपाल के बारे में नहीं जानते या सिर्फ बहाना कर रहे हैं। पुलिस ने अमृतपाल के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जो हत्या के कुछ घंटों बाद ही UAE भाग गया था। उसके कथित साथी रंजीत सिंह के लिए भी सर्कुलर जारी हुआ है, जबकि एक और संदिग्ध की पहचान अभी नहीं हो पाई है।