मध्य प्रदेश के आगर मालवा में शनिवार (05 अप्रैल 2025) को बड़ा हादसा हो गया। यहाँ चलती बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। जानकारी के मुताबिक, मालवा ट्रेवल्स की बस बड़ोद से शुजालपुर जा रही थी, तभी कानड़ के पास ड्राइवर ड्राइवर रईस खा को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक से रईस की मौके पर ही मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक और ईंटों के ढेर से टकरा गई। स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने फौरन रईस को बस से निकाला और कानड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के समय बस में 40 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। पुलिस ने बस को थाने में खड़ा कर जाँच शुरू कर दी है।