आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र के खतौना में शबीना नाम की महिला और उसकी 8 साल की बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपित शबीना का शौहर अब्दुल रशीद बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में है। जानकारी के मुताबिक शबीना अब्दुल की तीसरी बीवी थी और अब्दुल, शबीना का दूसरा शौहर था।
हत्या का खुलासा 8 अप्रैल 2025 को उस वक्त हुआ जब घर से पड़ोसियों को लाश गलने पर बदबू आने लगी। सबने परेशान होकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर घर का ताला तोड़ा तो देखा माँ-बेटी का शव कंबल में लिपटा हुआ गल रहा था और उनके शरीर पर चोट के निशान थे।
थाना जगदीशपुरा क्षेत्रांतर्गत बंद मकान में 02 शव मिलने की सूचना पर एसीपी लोहामंडी व थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलित किये गए।वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) April 9, 2025
बाइट-@DCPCityAgra pic.twitter.com/tYaEnhmLLn
पुलिस ने फौरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छानबीन में पता चला कि ये हत्या 6 अप्रैल को की गई थी। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मृतिका शबीना का 5 महीने पहले ही आरोपित अब्दुल से निकाह हुआ था, और शबीना की पहले पति से उसकी आठ साल की बेटी इनाया थी। जानकारी के मुताबिक शबीना चार महीने की गर्भवती भी थी।