Wednesday, June 18, 2025

शादी की, सुहागरात मनी, तीसरे दिन जहर देकर पति निर्मल को मार डाला: रुबीना को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद, नाम बदलकर अधेड़ कुँवारों को बनाती थी शिकार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पत्नी ने शादी के तीन दिन बाद पति को जहर देकर मार डाला। इसके बाद घर का सारा कीमती सामान लेकर भाग गई। इस मामले में कोर्ट ने 9 साल बाद आरोपित रुबीना को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही ₹75 हजार जुर्माना भरने को भी कहा है।

दरअसल, 21 मई 2016 को आगरा के निर्मल सिंह की शादी उत्तराखंड निवासी तारा उर्फ रुबीना से हुई थी। पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन शादी के तीन दिन बाद ही तारा ने निर्मल को जहर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद घर से नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गई।

अगली सुबह जब निर्मल का 16 साल का बेटा भारत सोलंकी उन्हें जगाने गया तो वह बिस्तर पड़े थे। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ उनकी मौत हो गई। मृतक की बहन विशेषा देवी ने 25 मई 2016 को पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तारा को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि तारा का असली नाम रुबीना है। उसने नाम बदलकर निर्मल से शादी की थी। वो पहले से शादीशुदा थी। वह अधिक उम्र के अविवाहित लोगों को जाल में फँसाकर उन्हें लूटती थी।