Sunday, July 6, 2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जहाज के ब्लैक बॉक्स का डेटा हुआ रिकवर: AAIB कर रही जाँच, जल्द ही पता चलेगी हादसे की असली वजह

भारत के उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार (27 जून 2025) को अहमदाबाद के विमान हादसे से जुड़ी एक बड़ी जानकारी दी। मामले की जाँच कर रही टीम ने ब्लैक बॉक्स का पूरा डेटा रिकवर कर लिया है। इससे प्लेन क्रश से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ सकती है।

अहमदाबाद में 12 जून 2025 को उड़ान भरने के कुछ ही सेकंडों में एअर इंडिया विमान क्रैश हो गया था। मामले की जाँच दिल्ली स्थित भारतीय एजेंसी द एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशंस ब्यूरो (AAIB) के लैब में की जा रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। हादसे के बाद जाँचकर्मियों को विमान का ब्लैक बॉक्स, कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) को प्लेन क्रैश के बाद दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया था।

डाटा की जाँच AAIB और अमेरिकी सरकार की एजेंसी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही हैं। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “इन प्रयासों का उद्देश्य दुर्घटना के कारणों को पता लगाना, उसके मुताबिक विमान की सुरक्षा को बढ़ाना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना है।