अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून 2025) को दोपहर 1:38 बजे एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया। ये विमान लंदन (गैटविक) जा रहा था, जो टेकऑफ के पाँच मिनट बाद मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे।
Air India says, "The flight, which departed from Ahmedabad at 1338 hrs, was carrying 242 passengers and crew members on board the Boeing 787-8 aircraft. Of these, 169 are Indian nationals, 53 are British nationals, 1 Canadian national and 7 Portuguese nationals. The injured are… pic.twitter.com/G7jaEIcZla
— ANI (@ANI) June 12, 2025
यात्रियों की लिस्ट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का भी नाम बताया जा रहा है।
#WATCH | Relief and rescue efforts are underway at the site of Air India plane crash in Ahmedabad
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Union Home Minister Amit Shah has spoken to the Gujarat CM and promised all Central assitance pic.twitter.com/PqsaCsnFKd
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और स्थिति का जायजा लिया। नायडू तुरंत अहमदाबाद पहुँचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी शुरू की। गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की।
PM Modi spoke to HM Amit Shah and Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu. He has asked them to go to Ahmedabad and ensure all possible assistance is extended to those affected in the wake of the air mishap: Sources pic.twitter.com/s4fstgDuRh
— ANI (@ANI) June 12, 2025
डीजीसीए और विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो की टीमें जाँच के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुकी हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा फिलहाल बंद है। एनडीआरएफ, फायर सर्विसेज और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं।